व्हाइट हाउस ने कहा है कि ईरान या उसके सहयोगियों द्वारा इजराइल पर हमला इस सप्ताह हो सकता है। इजराइल ने भी कुछ इसी तरह का बयान दिया है। उसने कहा कि हमले की संभावना बढ़ रही है। इस बीच ख़बर है कि अमेरिका मध्य-पूर्व में तैनाती बढ़ा रहा है। यूरोपीय देश संयम बरतने की सलाह दे रहे हैं।
ईरान इस सप्ताह इजराइल पर हमला कर सकता है: अमेरिका
- दुनिया
- |
- 13 Aug, 2024
मध्य-पूर्व में क्या युद्ध का ख़तरा अब बेहद क़रीब आ गया है? जानिए, इज़राइल और ईरान के बीच तनाव को लेकर अमेरिका ने क्या आशंका जताई है और वह क्या तैयारियों में जुटा है।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
बेरूत में हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुकर की हत्या और तेहरान में हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हनीयेह की हत्या के बाद बढ़े तनाव के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका ने पूर्वी भूमध्य सागर में एक नौसैनिक हमलावर समूह तैनात किया है। ये हत्याएं 30 और 31 जुलाई को एक-दूसरे से कुछ ही घंटों के अंतराल पर हुईं। हनीयेह की मौत के लिए भी इज़राइल को दोषी ठहराया गया, हालांकि उसने आधिकारिक तौर पर जिम्मेदारी नहीं ली है। इन दो हत्याओं के बाद से मध्य-पूर्व के इन दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ ही रहा है।