रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन पर जारी हमले के बीच एक बड़ा बयान दिया है। पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की को बता दिया जाना चाहिए कि वह उन्हें बर्बाद कर देंगे। पुतिन ने यह बात यूक्रेन के राष्ट्रपति की ओर से भेजे गए एक नोट को लाने वाले रोमन अब्रामोविच से कही है।
पुतिन भड़के, बोले- ज़ेलेंस्की को बता दो, मैं उन्हें बर्बाद कर दूंगा
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2022
व्लादिमिर पुतिन ने यह बात यूक्रेन के राष्ट्रपति की ओर से भेजे गए एक नोट को लाने वाले रोमन अब्रामोविच से कही है।

रोमन दोनों देशों के बीच बातचीत को लेकर शांतिदूत की भूमिका में हैं।
‘द टाइम्स’ के मुताबिक, ज़ेलेंस्की की ओर से भेजे गए इस नोट में युद्ध को खत्म करने के लिए यूक्रेन की ओर से कुछ शर्तें लिखी गई थी।
सोमवार को द वॉल स्ट्रीट जनरल ने यह खबर दी थी कि रोमन अब्रामोविच और यूक्रेन के शांति वार्ताकारों को एक बैठक में जहरीला पदार्थ दिया गया था। यह बैठक इस महीने की शुरुआत में यूक्रेन की राजधानी कीव में हुई थी। वॉल स्ट्रीट जनरल की खबर में कहा गया है कि इन लोगों की आंखें लाल हो गई थी और चेहरे और हाथों की त्वचा छिल गई थी।