क्या डोनाल्ड ट्रंप ब्लैक और हिस्पैनिक मतदाताओं में सेंध लगा रहे हैं? जो समूह पारंपरिक रूप से अब तक डेमोक्रेट्स के साथ रहा था क्या अब वह समूह कमला हैरिस से मुंह फेर रहा है? यदि ऐसा हुआ तो क्या अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बहुत बड़ा फेरबदल हो सकता है? तो क्या अब तक सर्वे में जिन कमला हैरिस को बढ़त बनाए हुए दिखाया गया था उनके लिए अब ट्रंप ने बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है?
कमला हैरिस को ब्लैक, हिस्पैनिक का समर्थन कम क्यों हो रहा है?
- दुनिया
- |
- 14 Oct, 2024

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ब्लैक और हिस्पैनिक मतदाता क्या अपना मन बदल रहे हैं? जानिए, इससे डोनाल्ड ट्रंप फायदे में दिख रहे हैं या फिर कमला हैरिस।

ये सवाल इसलिए कि एक सर्वे रिपोर्ट में ब्लैक और हिस्पैनिक मतदाताओं में ट्रंप का समर्थन बढ़ता हुआ दिखा है। इस रिपोर्ट के बीच पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी अब अपनी डेमोक्रेट साथी कमला हैरिस के समर्थन में वोट के लिए जोर लगाना पड़ रहा है। यहाँ तक कि उन्होंने ब्लैक और हिस्पैनिक मतदाताओं को डाँटने के अंदाज में राष्ट्रपति चुनाव में सावधानी से वोट देने को कहा।

























