ब्रिटेन में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामले कम क्या आने शुरू हुए, यह उम्मीद जताई जाने लगी थी कि दुनिया में अब संक्रमण के मामले कम होने शुरू होंगे। लेकिन हालात अभी भी ठीक नहीं हैं। दुनिया के कई देशों में संक्रमण के मामले रिकॉर्ड स्तर पर आ रहे हैं। ब्राज़ील, जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों में भी रिकॉर्ड पॉजिटिव केस आ रहे हैं। दुनिया भर में क़रीब 35 लाख पॉजिटिव केस हर रोज़ आ रहे हैं।