विश्व के कई देश जब गहन आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं तो ऐसे में करीब ढाई साल बाद दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक रविवार शाम से शुरू होने जा रही है। इसमें भारत सहित कई ग्लोबल नेताओं के यूक्रेन संकट, जलवायु परिवर्तन पर विचार-विमर्श करने की उम्मीद है। इसके अलावा दुनिया को प्रभावित करने वाले कई अन्य मुद्दों पर भी विचार होगा।
दुनिया भर के अमीरों और ताकतवरों का हाई-प्रोफाइल वार्षिक जमावड़ा गुरुवार, 26 मई तक जारी रहेगा।
यहां बोलने वालों में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर ज़ेलेंस्की, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, अन्य विश्व नेताओं के बीच शामिल हैं।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की महफिल सजी, भारत के 3 मंत्री दावोस पहुंचे
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक रविवार शाम से शुरू होने जा रही है। भारत के तीन मंत्री और दो मुख्यमंत्री पहुंच चुके हैं।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक दावोस में रविवार शाम से शुरू होगी