पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान भले ही दुनिया भर के मुल्कों में घूम-घूमकर ख़ुद को कश्मीरियों का सबसे बड़ा हिमायती बताने पर तुले हों लेकिन उनके अपने देश के आर्थिक हालात बेहद ख़राब हैं। पाकिस्तान में रोजमर्रा की ज़रूरत की चीजों के भाव आसमान छू रहे हैं और आम जनता इमरान को कोस रही है कि चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे करने वाले इमरान अब उनके सवालों के जवाब क्यों नहीं देते।