अभय कुमार दुबे प्रख्यात राजनीतिक चिंतक और विश्लेषक, पूर्व पत्रकार, सीएसडीएस में प्रफ़ेसर और भारतीय भाषा प्रोग्राम में डायरेक्टर हैं।
जहाँ तक नीतीश कुमार का कद छोटा होने का सवाल है तो यह सर्वेक्षण बताता है कि नीतीश कुमार को सीटें ज़रूर कम मिलीं, पर उनके सामाजिक आधार ने उनका साथ नहीं छोड़ा।
लालू यादव के जंगल राज’ का मुद्दा चला कर नीतीश कुमार के जनाधार के एक अच्छे-ख़ासे हिस्से को महागठबंधन की तरफ खिसकने से रोकने की रणनीति पहले चरण के मतदान तक 50 फ़ीसदी तो नाकाम हो ही चुकी है।