हैकरों को क्यों चुभते हैं सरकार से सवाल?
Knocking News, एक जाना-माना डिजिटल न्यूज़ चैनल, जिसने अपनी बेबाक पत्रकारिता और जनता की आवाज़ उठाने के लिए ख्याति प्राप्त की थी, अब अचानक बंद हो गया है। न केवल चैनल बंद हुआ, बल्कि इसके सारे वीडियोज़ और कंटेंट को भी हटा दिया गया है। आखिर क्या कारण रहे इस अप्रत्याशित फैसले के पीछे? क्या यह तकनीकी खामी थी, हैकिंग की साजिश, या कुछ और? इसी विषय पर शीतल पी सिंह बात कर रहे हैं चैनल के मालिक गिरिजेश वशिष्ठ से.