' मेरा तो कलेजा कांप उठता है, यह सोचकर कि जब दिल्ली की 40% जनता झुग्गियों में रहती है, तब कोई CM कैसे ऐसे आलीशान घर में रह सकता है।' शीला दीक्षित जी के आधिकारिक आवास में लगे 10 AC के लिए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कौन भरता है इन सब का बिल? मैं और आप भरते हैं।
आप की मुश्किलेंः दिल्ली को बदलने चले केजरीवाल खुद कितना बदले
- विश्लेषण
- |
- |
- 15 Dec, 2024

जब केजरीवाल आम आदमी थे, उस वक्त का फाइल फोटो।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की गतिविधियां धीरे-धीरे बढ़ रही हैं। आम आदमी पार्टी सत्ता में वापसी करना चाहती है लेकिन अब उसकी और केजरीवाल की साख दांव पर लग गई है। दिल्ली के हालात बदलने आये केजरीवाल खुद ही बदल गये और इस समय उनका पुराना बतौर सीएम वाला आवास चर्चा में है, हालांकि सीएम पद छोड़ने के बाद वो बंगला खाली कर चुके हैं। यह बंगला आज भी उनके बदलाव की बानगी है। घोटालों के आरोपों में घिरी पार्टी को अब मतदाताओं से कसमें-वादे करने पड़ रहे हैं।