देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई पर चढ़ता अडानी ग्रुप का रंग अब थोड़ा और गहरा हो जायेगा। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में अडानी प्रॉपर्टीज़ प्राइवेट लिमिटेड को 36,000 करोड़ रुपये के मोतीलाल नगर रीडिवेलपमेंट प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी दे दी। इससे पहले धारावी को लेकर भी अडानी ग्रुप को राहत मिली थी। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के क़रीबी होने के नाते महाराष्ट्र सरकार नियम क़ानूनों को इस तरह से अडानी के पक्ष में तैयार करती है कि अदालतों आपत्तियाँ ठहर ही नहीं पातीं। यह सत्ता से पैसे और पैसे से सत्ता का खुला खेल है।