SIR: सटीक मतदाता सूची या 'चुनाव की चोरी', सीईसी के तर्क में कितना दम?
ज्ञानेश कुमार के ‘बहू-बेटी’ बयान पर विवाद गहराया। क्या यह महिलाओं के मताधिकार और उनके लंबे संघर्ष का अपमान है? जानें राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ और सामाजिक असर।
क्या कमला नेहरू, विजय लक्ष्मी पंडित, कृष्णा हठी सिंह और इंदिरा गाँधी की तस्वीरों का उस समय अख़बारों में छपना उनकी निजता का उल्लंघन था? तो जब वे लोकतंत्र के उत्सव में भागीदार बनकर वोट देने के लिए क़तार में खड़ी होती हैं तो यह निजता का उल्लंघन कैसे हो सकता है?