बंगाल में पंचायत चुनावों में भी मुख्य विपक्षी दल भाजपा सत्तारूढ़ टीएमसी के मुकाबले खड़ी नहीं हो सकी । विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा के लिए ये एक निराशापूर्ण खबर है ।  बंगाल  में पंचायत चुनाव हमेशा की तरह खून से लाल हुए लेकिन भाजपा, कांग्रेस और वामपंथियों के लिए इन चुनावों में कोई शुभ संकेत नहीं मिला । काश इन विपक्षी दलों में से कोई एक भी यदि ममता सरकार को चुनौती दे पाता तो शायद बंगाल की तासीर में कुछ न कुछ तब्दीली जरूर आती।