क्या नौजवानों को चुप कराने के लिए सत्ताबल का प्रयोग हो रहा है?
- विश्लेषण
- |
- 27 Sep, 2025
क्या नौजवानों को चुप कराने के लिए सत्ताबल का प्रयोग हो रहा है? उत्तराखंड (UKSSC) और लद्दाख विरोधों (Ladakh Protest) में युवाओं की भागीदारी के क्या मायने हैं? क्या पड़ोसी मुल्कों में हुए सत्ता परिवर्तन से मोदी सरकार आतंकित है और युवाओं को खतरा मान रही है?