उत्तर प्रदेश में बीजपी ने एक भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया है। एक बार फिर यह सवाल उठा है कि आख़िर बीजपी विधानसभा चुनावों में मुसलमानों को टिकट क्यों नहीं देती? उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस बारे में कई बार सवाल पूछा गया। उन्होंने कभी इसका सीधा जवाब नहीं दिया। हर बार उनके जवाब में तल्ख़ी और मुसलमनों के प्रति हिकारत का भाव देखने को मिला। योगी कभी मुसलमानों के प्रति अपनी नापसंद को छिपाने की कोशिश भी नहीं करते।