बीजेपी ने 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के 22 उम्मीदवारों में एक भी मुसलिम नहीं है। बीजेपी ने राज्यसभा के अपने मौजूद तीन मुसलिम सदस्यों में से एक को भी दोबारा मौक़ा नहीं दिया है। मोदी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी, पूर्व विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर और बीजेपी प्रवक्ता सैय्यद ज़फ़र इसलाम राज्यसभा से पत्ता साफ़ हो गया है। इन तीनों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। अब राज्यसभा में बीजेपी का एक भी मुसलिम सांसद नहीं होगा। मौजूदा लोकसभा में बीजेपी का कोई भी मुसलिम सांसद नहीं है। लोकसभा में पहले से ही नहीं था। इस तरह बीजेपी संसद में पूरी तरह 'मुसलिम मुक्त' हो गई है।