सीपी राधाकृष्णन नये उपराष्ट्रपति: क्या हुई क्रॉस वोटिंग, कैसे घटे विपक्ष के वोट?
- विश्लेषण
- |
- |
- 9 Sep, 2025
एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन भारत के नए उपराष्ट्रपति बने। चुनाव में क्रॉस वोटिंग के चलते विपक्ष के वोट घटे। जानें उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे और राजनीतिक मायने। देखें आशुतोष की बात में पूरा विश्लेषण।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।