कर्नाटक के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़े धर्मस्थला मंजुनाथेश्वर मंदिर एक बार फिर सुर्खियों में है। पुलिस ने जुलाई में सैकड़ों यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं के शवों को दफ़नाने या जलाने का आरोप लगाने वाले सफ़ाई कर्मचारी सी.एन चेन्नैया को गिरफ्तार कर लिया है। इस मसले पर बीजेपी काफ़ी सक्रिय थी और राज्य भर में धर्मयात्रा निकाल रही थी। चेन्नैया की गिरफ़्तारी के बाद अब सवाल उठ रहा है कि नक़ली खोपड़ी के सहारे विवाद सुलगाने के पीछे असली खोपड़ी कौन है।