NCERT History Rewrite Controversy: एनसीईआरटी द्वारा टीपू सुल्तान से जुड़ी सामग्री हटाने पर विवाद गहराया। जिन टीपू को नेताजी सुभाष चंद्र बोस और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रेरणास्रोत मानते थे, क्या वो इतिहास से मिटाए जा रहे हैं?
टीपू की एक सोने की अंगूठी, जिसमें "राम" नाम लिखा था, सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। यह अंगूठी, जो उनकी हिंदू पत्नी उन्नीयरचा ने दी थी, 1799 में उनकी मृत्यु के बाद अंग्रेजों ने ले ली और 2014 में लंदन में नीलाम हुई।