कांग्रेस की लुटिया फिर डूब गई! और ऐसी डूबी, ऐसी डूबी कि राहुल गाँधी अमेठी तक में मुँह दिखाने लायक नहीं रह गए। बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से वह चुनाव हार गए। कांग्रेस के लिए इससे बड़ी शर्म की बात क्या होगी कि वह अपने पुश्तैनी गढ़ में ही मात खा जाए। जैसा बीजेपी पहले आरोप लगा रही थी कि हार के डर के मारे ही राहुल वायनाड से भी लड़ने जा रहे हैं, शायद यह बात सही ही थी।