बांग्लादेश इतिहास की अवैध संतति है। किसी भी संप्रभु देश के बारे में ऐसी बात लिखना अच्छा नहीं लगता। लेकिन सच यही है। इस देश के बनने की कामना किसी ने नहीं की थी, कालचक्र कुछ इस तरह चला कि भारत के पूर्वी हिस्से में नकारात्मक ऊर्जा से भरा एक नया देश खड़ा हो गया और जिसने उसके निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका निभाई उसे ही आंखे दिखाने लगा।