मायावती के तानाशाही और अप्रत्याशित फैसलों ने कभी मज़बूत रही पार्टी को लगभग हाशिए पर पहुँचा दिया है
बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती के तानाशाही और अप्रत्याशित फैसलों ने कभी मज़बूत रही पार्टी को लगभग हाशिए पर पहुँचा दिया है। साल भर में उन्होंने भतीजे आकाश आनंद को तीन बार ऊपर उठाया और गिराया।