मोदी सरकार के अकेले मुस्लिम चेहरे अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी को राज्यसभा का टिकट नहीं मिला है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि बीजेपी उन्हें रामपुर से लोकसभा का उपचुनाव लड़ा सकती है। हालांकि इसकी पुष्टि पार्टी की तरफ से नहीं हुई है। अभी सिर्फ क़यास ही लगाए जा रहे हैं। सबसे अहम सवाल यह है कि क्या नक़वी के लिए रामपुर के लोक सभा के उपचुनाव के ज़रिए संसद जाने की राह आसान होगी?
रामपुर से चुनाव लड़ना नक़वी को भारी पड़ सकता है?
- विश्लेषण
- |
- |
- 3 Jun, 2022

अगर बीजेपी ने रामपुर से मुख़्तार अब्बास नक़वी को उम्मीदवार बनाया तो उनके लिए यहां से चुनाव जीतना मुश्किल क्यों बताया जा रहा है?
ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में रामपुर और आज़मगढ़ लोकसभा सीट पर आगामी 23 जून को उपचुनाव होना है। समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ से तो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया है लेकिन रामपुर से अभी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है।