मोदी सरकार के अकेले मुस्लिम चेहरे अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी को राज्यसभा का टिकट नहीं मिला है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि बीजेपी उन्हें रामपुर से लोकसभा का उपचुनाव लड़ा सकती है। हालांकि इसकी पुष्टि पार्टी की तरफ से नहीं हुई है। अभी सिर्फ क़यास ही लगाए जा रहे हैं। सबसे अहम सवाल यह है कि क्या नक़वी के लिए रामपुर के लोक सभा के उपचुनाव के ज़रिए संसद जाने की राह आसान होगी?