अजित पवार के पास भी उतने ही विधायक हैं जितने शिंदे के। तो क्या राजनैतिक तौर पर अब एकनाथ शिंदे बीजेपी की मजबूरी नहीं रह गये हैं? क्या राज्य में अब राजनीतिक समीकरण बदलेंगे?
इतना ही नहीं, आने वाले समय में भाजपा चाहे तो महाराष्ट्र में एक नया मुख्यमंत्री बना सकती है क्योंकि स्पीकर राहुल नार्वेकर भाजपा से हैं और उनको 16 विधायकों की सदस्यता का फ़ैसला देना है। अगर वो इन विधायकों को निलंबित कर देते हैं तो ऐसा हो सकता है।