फ्रांस में मैक्रों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, ब्रिटेन और नीदरलैंड में वर्किंग क्लास की बगावत
फ्रांस में मैक्रों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, ब्रिटेन और नीदरलैंड में वर्किंग क्लास की बगावत, और नेपाल का जनविद्रोह—एशिया से यूरोप तक जनाक्रोश की लहर! दक्षिणपंथ-वामपंथ के टकराव ने संकट को और गहरा कर दिया है।