26 अगस्त, 2025 को अहमदाबाद में मारुति सुजुकी के हंसलपुर संयंत्र में ई-विटारा के लोकार्पण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बयान चर्चा में है। उन्होंने कहा, "मुझे इस बात से कोई मतलब नहीं कि पैसा किसका है, चाहे वह डॉलर हो, पाउंड हो, या काला हो या गोरा, लेकिन उस पैसे से जो उत्पादन होता है, उसमें मेरे देशवासियों का पसीना होना चाहिए।" यह बयान उनके पिछले रुख से उलट है, जिसमें वे काले धन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने और उसे विदेशी बैंकों से वापस लाने का दावा करते थे।