विवेक अग्निहोत्री की "द बंगाल फाइल्स" 5 सितंबर 2025 को रिलीज़ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। 35-50 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने पहले दस दिनों में भारत में मात्र 14.15 करोड़ रुपये कमाये। यह "द कश्मीर फाइल्स" (340 करोड़ कमाई) जैसी उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर की तुलना में भारी नाकामी है। कश्मीर फाइल्स भी एक प्रोपेगैंडा फ़िल्म थी लेकिन जम्मू-कश्मीर के इतिहास से नावाक़िफ़ लोगों ने जिस आसानी से उसे स्वीकार किया, वैसा ‘द बंगाल फ़ाइल्स’ के साथ नहीं हो पाया। वैसे बीते दिनों आयी ज़्यादातर प्रोपेगैंडा फ़िल्में बॉक्स आफिस पर पिटी ही हैं जो बताता है कि दर्शकों ने इन फ़िल्मों के निर्माण के पीछे छिपी राजनीति को समझ लिया है।