सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यह कह कर ही एक तरह से कुछ लोगों को झटका दे दिया है कि अनुच्छेद 370 में बदलाव और जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बाँटने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 2 अगस्त को सुनवाई शुरू करेगा। बीजेपी और आरएसएस अनुच्छेद 370 को ख़त्म करने की माँग लंबे अरसे से उठाते रहे थे। बीजेपी ने कई बार कहा था कि अनुच्छेद 35ए के ज़रिए संविधान ही नहीं, संसद को भी छला गया और इसे गुपचुप तरीक़े से लाया गया था।