सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यह कह कर ही एक तरह से कुछ लोगों को झटका दे दिया है कि अनुच्छेद 370 में बदलाव और जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बाँटने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 2 अगस्त को सुनवाई शुरू करेगा। बीजेपी और आरएसएस अनुच्छेद 370 को ख़त्म करने की माँग लंबे अरसे से उठाते रहे थे। बीजेपी ने कई बार कहा था कि अनुच्छेद 35ए के ज़रिए संविधान ही नहीं, संसद को भी छला गया और इसे गुपचुप तरीक़े से लाया गया था।
क्या 370 के साथ अनुच्छेद 35ए पर चौंकाने वाला आएगा फ़ैसला?
- विश्लेषण
- |
- 11 Jul, 2023
सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद 370 में बदलाव को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। तो क्या इस पर चौंकाने वाला फ़ैसला आएगा? यदि ऐसा हुआ तो अनुच्छेद 35ए के हटाने की मांग करने वालों को क्या झटका नहीं लगेगा?

अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने का जिक्र बीजेपी ने अपने चुनाव घोषणा-पत्र 2019 में भी प्रमुखता से किया था। और 5 अगस्त 2019 को इसने इन दोनों अनुच्छेदों को बदल दिया। सवाल है कि अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला प्रावधान था तो फिर अनुच्छेद 35ए क्या था? आख़िर इसको लेकर बीजेपी क्यों इतना हंगामा करती रही है। आइए, आपको बताते हैं कि यह मुद्दा इतना क्यों उठता रहा है।