बीआर गवई पर जूते से हमला: क्या पीएम मोदी धृतराष्ट्र बन रहे हैं?
CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश एक पागलपन की हरकत हो सकती थी, अगर इसे बीजेपी आईटी सेल की ट्रोलिंग से बल न मिलता। 'सनातन' रंग देने वाली 'गोदी मीडिया' का एजेंडा साफ है। यह न्यायपालिका पर सुनियोजित हमले का संकेत है।