लद्दाख के मशहूर जलवायु कार्यकर्ता, इंजीनियर और शिक्षा सुधारक सोनम वांगचुक की 26 सितंबर, 2025 को हुई गिरफ्तारी ने पूरे भारत में हंगामा मचा दिया है। लेह पुलिस ने उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत गिरफ्तार किया और राजस्थान के जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने भड़काऊ भाषण देकर हिंसा को बढ़ावा दिया। लेकिन वांगचुक ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया और कहा कि उनकी लड़ाई शांतिपूर्ण है और सिर्फ संवैधानिक मांगों के लिए है। यह गिरफ्तारी 24 सितंबर को लेह में हुई हिंसक झड़पों के बाद हुई, जहां लद्दाख को ज्यादा स्वायत्तता और अधिकार देने की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहे थे। इन झड़पों में कम से कम चार आम लोग मारे गए और 90 से ज्यादा घायल हुए। यह लद्दाख में कई दशकों की सबसे भयानक हिंसा थी।