एनसीईआरटी के इतिहास पाठ्यक्रम में सल्तनत से मुगल काल तक की प्रस्तुति पर विवाद गहरा रहा है। आलोचकों का आरोप है कि यह शिक्षण पद्धति ऐतिहासिक तथ्यों के नाम पर सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही है। जानिए पूरा विवाद।