'मैं चीनी नहीं, हिंदुस्तानी हूँ!': उत्तराखंड में त्रिपुरा के छात्र की हत्या
उत्तराखंड में त्रिपुरा के छात्र की हत्या ने देश को झकझोर दिया। “मैं चीनी नहीं, हिंदुस्तानी हूँ” कहने के बावजूद जान गई- क्या नस्लीय नफ़रत और भीड़ हिंसा भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को नुकसान पहुँचा रही है? देखिए, आशुतोष की बात में।