अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफ़ग़ानिस्तान को बगराम एयरबेस को लेकर चेतावनी दी है। आख़िर क्या है इस धमकी के पीछे की वजह, संभावित असर और अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर इसके प्रभाव।
ट्रंप की शिकायत है कि बाइडेन ने बगराम “फ्री में” दे दिया। उनको डर यह है कि अगर तालिबान ने यह बेस चीन को सौंप दिया, तो अमेरिका की साख दांव पर लग जाएगी।