केवल वनतारा को ही रिपोर्ट क्यों सौंपी गई?
वनतारा, रिलायंस फाउंडेशन की अनोखी पहल है। यह 3500 एकड़ कृत्रिम जंगल में 2000-2500 प्रजातियों को संरक्षण और पुनर्वास प्रदान करता है। लेकिन इस पर लगे गंभीर आरोपों की जांच भी उतनी ही अनोखी बनी, क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय ने किसी भी फोरम को आगे की जांच से मना किया और उच्च स्तरीय SIT रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया।