आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले आरएसएस के दूसरे सबसे बड़े नेता हैं। हाल में उन्होंने 1975 में देश में आपातकाल लागू किए जाने के संदर्भ में कहा कि धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद ये दोनों शब्द आपातकाल के दौरान भारतीय संविधान की उद्देशिका में जोड़े गए थे। चूंकि ये शब्द डॉ. अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान के मूल मसविदे की उद्देशिका का हिस्सा नहीं थे इसलिए इन्हें हटाया जाना चाहिए।
हिन्दू राष्ट्रवादियों को क्यों खटक रहे हैं संविधान में धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद शब्द?
- विश्लेषण
- |
- |
- 13 Jul, 2025

संघ के महासचिव होसबोले और भारतीय संविधान
RSS Challenge Secularism and Socialism in Constitution: आरएसएस और बीजेपी संविधान की प्रस्तावना से "धर्मनिरपेक्षता" और "समाजवाद" शब्द हटाना चाहते हैं। प्रसिद्ध विचारक और चिंतक राम पुनियानी ने दक्षिणपंथियों की इस रणनीति की पड़ताल की है।