मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता
अब असम को लेकर यह सवाल खासकर इसलिए उठ रहा है कि जिस असम में बीजेपी सबसे ज़्यादा घुसपैठिए का मुद्दा उछालती रही है और सबसे ज़्यादा अवैध वोटर का आरोप लगाती रही है, उस राज्य के लिए ही एसआईआर की घोषणा अभी क्यों नहीं की गई?