loader
फाइल फोटो

आंध्र प्रदेशः भाजपा की सहयोगी टीडीपी मुस्लिमों से कर रही लुभावने वादें 

लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहा है। आंध्र प्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों पर 13 मई को वोट डाले जायेंगे। वहीं मतगणना 4 जून को होगी। आंध्र प्रदेश में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होते दिख रहा है। एक तरफ सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी है तो दूसरी तरफ टीडीपी, भाजपा और जेएसपी का एनडीए गठबंधन है वहीं तीसरी तरफ कांग्रेस है। तीनों ही के द्वारा आंध्र प्रदेश में जोर-शोर से चुनाव प्रचार चल रहा है। 
मुख्य मुकाबला टीडीपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन और वाईएसआरसीपी के बीच होता दिख रहा है। चुनाव में टीडीपी का भले ही भाजपा से गठबंधन है लेकिन वह राज्य के मुसलमानों को अपनी ओर करने के लिए एक से बढ़कर एक लुभावने वादे कर रही है। वहीं दूसरी ओर वाईएसआरसीपी आरोप लगा रही है अगर राज्य में एनडीए की सरकार बनी तो मुस्लिम अल्पसंख्यकों का आरक्षण खत्म कर दिया जायेगा। 
टीडीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू इससे इंकार करते हैं। वह कहते हैं कि मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी यह झूठ फैला रहे हैं कि अगर एनडीए सहयोगियों की सरकार बनी तो मुस्लिम अल्पसंख्यकों का आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। नायडू मुस्लिम अल्पसंख्यकों के समग्र विकास का वादा कर रहे हैं। 
टीडीपी और चंद्रबाबू नायडू की इन दिनों चिंता इस बात को लेकर है कि भाजपा के साथ गठबंधन करने के कारण कहीं उनसे मुस्लिम मतदाता नाराज न हो जाएं। यही कारण है कि टीडीपी इन दिनों लगातार मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है। 
अंग्रेजी अखबार द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि टीडीपी-भाजपा-जेएसपी गठबंधन मुस्लिम अल्पसंख्यकों का समग्र विकास सुनिश्चित करेगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि वाईएसआरसीपी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में मुसलमानों के कल्याण के लिए बनाए गए कई कल्याणकारी कार्यक्रमों को वापस ले लिया है। उन्होंने कहा, कि राज्य में एनडीए की सरकार बनने पर सभी लाभ बहाल कर दिए जाएंगे और मुस्लिमों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा। 

नायडू ने कहा कि टीडीपी कार्यकाल के दौरान ही अल्पसंख्यकों को सामाजिक न्याय के माध्यम से प्रमुख स्थान दिया गया और उर्दू को दूसरी आधिकारिक भाषा बनाया गया।

उन्होंने आरोप लगाया है कि  वाईएसआरसीपी सरकार ने राज्य में हासिल की गई प्रगति को खत्म कर दिया है। नायडू ने आरोप लगाया कि जगन मोहन रेड्डी में दूरदर्शिता की कमी है, और उनका प्रशासन भ्रष्ट है। उन्होंने कहा है कि, यदि जगन मोहन रेड्डी को एक और मौका दिया जाता है, तो राज्य में सार्वजनिक या निजी संपत्तियों की कोई सुरक्षा नहीं होगी। 

आंध्र प्रदेश से और खबरें

पिछली बार वाईएसआरसीपी को मिली थी 151 सीटें 

राज्य में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी। पिछले विधानसभा चुनाव जो कि 2019 में हुआ था में वाईएसआरसीपी को कुल 175 सीटों में से 151 सीटें मिली थी। जबकि टीडीपी को मात्र 23 सीटें मिली थी। 
11 अप्रैल 2019 को राज्य की सभी 175 विधानसभा सीटों और 25 लोकसभा सीटों पर एक साथ एक ही चरण में चुनाव हुआ था। 
लोकसभा चुनाव में वाईएसआरसीपी को 25 में से 17 सीटें मिली थी जबकि टीडीपी को 3 सीटें ही मिली थी। 
इस बार के लोकसभा और आंध्र प्रदेश के  विधानसभा चुनाव के लिए टीडीपी और भाजपा ने गठबंधन किया है। इस गठबंधन में पवन कल्याण की पार्टी जेएसपी भी शामिल हो गई है। एनडीए गठबंधन के बीच हुए सीटों के बंटवारे में टीडीपी आंध्र प्रदेश की 17 लोकसभा सीटों पर, भाजपा 6 सीटों पर और पवन कल्याण की पार्टी जेएसपी दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 

वहीं विधानसभा चुनाव में टीडीपी 144 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जेएसपी 21 सीटों पर और भाजपा 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। दूसरी तरफ सत्ताधारी वाईएसआरसीपी सभी 175 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ रही है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

आंध्र प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें