धर्मनिरपेक्ष राजनीति के लिए मशहूर आंध्र प्रदेश में अब हिन्दू मंदिर और उन पर होने वाले हमले राजनीति के केंद्र में आ गए हैं। मुख्य विपक्षी दल तेलगु देशम पार्टी की ओर से राज्य सरकार पर हिन्दू मंदिरों को तोड़ने का आरोप लगाए जाने के बाद अब पुलिस कह रही है कि कई जगहों पर यह काम उसके कार्यकर्ताओं ने ही किया है।
आंध्र पुलिस : टीडीपी- बीजेपी के लोगों ने ढहाए मंदिर
- आंध्र प्रदेश
- |
- 16 Jan, 2021
मुख्य विपक्षी दल तेलगु देशम पार्टी की ओर से राज्य सरकार पर हिन्दू मंदिरों को तोड़ने का आरोप लगाए जाने के बाद अब पुलिस कह रही है कि कई जगहों पर यह काम उसके कार्यकर्ताओं ने ही किया है।

टीडीपी-बीजेपी पर आरोप
आंध्र प्रदेश के पुलिस उप महानिदेशक गौतम सावंग ने कहा है कि मंदिर तोड़े जाने के नौ मामलों में टीडीपी के 15 और बीजेपी के 4 कार्यकर्ता शामिल पाए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों ने मंदिर से जुड़ी झूठी ख़बरें प्रचारित की हैं।
डीजीपी सावंग ने कहा कि मंदिर तोड़ने, मूर्तियाँ तोड़ने और मूर्तियाँ चुराने वगैरह के 44 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 29 मामलों की जाँच की जा चुकी है और शेष मामलों की जाँच की जा रही है।