जगन रेड्डी ने गौतम अडानी से जुड़े आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह सरकारी इकाइयों के बीच में सौदा था इसलिए इसमें अडानी का कुछ लेना देना ही नहीं था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि बिजली जिस दर पर खरीदी गई वह पूर्व सरकार की ख़रीद दर से क़रीब आधी क़ीमत पर थी।
जगन ने अडानी से जुड़े आरोपों को नकारा, 'सरकारी इकाइयों के बीच सौदा'
- आंध्र प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025

अमेरिका द्वारा गौतम अडानी पर रिश्वत देने की योजना का आरोप लगाए जाने के मामले में विरोधियों के निशाने पर रहे जगन मोहन रेड्डी ने जवाब दिया है। जानिए, उन्होंने सफाई में क्या कहा।

आँध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी की यह सफ़ाई तब आई है जब एक दिन पहले ही टीडीपी और उनकी बहन वाईएस शर्मिला ने जगन पर हमला बोला है। तेलुगू देशम पार्टी यानी टीडीपी ने मांग की है कि उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान गौतम अडानी के साथ बैठक में क्या-क्या हुआ था, उसको सार्वजनिक किया जाए।























