कई दौर की बातचीत के बाद आखिरकार आंध्र प्रदेश में भाजपा का तेलगू देशम पार्टी या टीडीपी और जनसेना पार्टी या जेएसपी के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर समझौता हो गया है। ये अब गठबंधन कर आगामी लोकसभा चुनाव और आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ेंगी। इसके साथ ही टीडीपी अब एनडीए गठबंधन का एक बार फिर हिस्सा बन गई है। लोकसभा चुनाव से पहले हुए इस गठबंधन में छोटे दल जेएसपी को भी साथ रखा गया है।