नागरिकता बिल को लेकर मित्र दल की सरकार से बाहर निकली राज्य की पुरानी क्षेत्रीय पार्टी असम गण परिषद (एजीपी) दो महीने बाद फिर से बुधवार को एनडीए में शामिल हो गई। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव की उपस्थिति में लगातार दो बैठकों के बाद एजीपी अध्यक्ष अतुल बोरा ने बीजेपी के साथ दोस्ती का फै़सला लिया। उनके इस फै़सले से जहाँ एजीपी का एक खेमा काफ़ी उत्साहित है तो पूर्व मुख्यमंत्री तथा मौजूदा पार्टी विधायक प्रफुल्ल कुमार महंत सख्त नाराज़ दिख रहे हैं।