यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी मेघालय (यूएसटीेएम) को केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2024 में शामिल किया है। केंद्र सरकार ने देश के टॉप 200 विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है। उस सूची में जगह बनाने वाला पूर्वोत्तर का यह एकमात्र प्राइवेट विश्वविद्यालय है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पिछले सप्ताह इसी यूनिवर्सिटी पर "फ्लड जिहाद" का आरोप लगाया था। सरमा इस यूनिवर्सिटी को लगातार निशाना बना रहे हैं।
असम के सीएम ने जिस यूनिवर्सिटी को जिहादी बताया, उसे राष्ट्रीय रैंकिंग में जगह
- असम
- |
- 29 Mar, 2025
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेघालय को जिहादी यूनिवर्सिटी बताया था। लेकिन केंद्र सरकार की रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को नेशनल रैंकिंग मिली है। नॉर्थ ईस्ट राज्य की यह एकमात्र प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जिसे नेशनल रैंकिंग मिली है। विपक्षी दल असम के मुख्यमंत्री को बेसिर पैर के आपत्तिजनक बयान देने वाला भाजपा नेता कहते हैं।

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा