असम में सर्दियों के बीच अब 580 परिवारों के घरों को उजाड़े जाने की कार्रवाई शुरू की गई है। असम सरकार ने वन ज़मीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए अपने डिमोलिशन ड्राइव को फिर से तेज कर दिया है। पश्चिमी असम के गोलापारा जिले में रविवार को जिला प्रशासन और वन विभाग ने दहिकाटा आरक्षित वन में लगभग 1140 बीघा ज़मीन पर बड़ा अभियान शुरू किया। हालाँकि, हिमंत बिस्व सरमा सरकार ने इसे अतिक्रमण विरोधी अभियान बताया है, लेकिन विपक्षी दल और पीड़ित परिवार सांप्रदायिक आधार पर कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं।