सिटिज़नशिप विधेयक को लेकर एक ओर जहाँ पूर्वोत्तर के राज्यों में हिंसक आंदोलन हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी इस पर जश्न मना रही है। असम में बीजेपी सरकार के मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ऐसा करके मोदी जी ने 18 सीटें ‘जिन्ना’ यानी बदरुद्दीन अजमल के हाथों में जाने से बचा लीं। सरमा को उत्तर-पूर्व के राज्यों में बीजेपी का बड़ा चेहरा माना जाता है और 2016 के विधानसभा चुनाव में असम में बीजेपी की जीत में सरमा की अहम भूमिका रही थी।