प्रतीकात्मक तसवीर।
गुवाहाटी हाई कोर्ट ने गुरूवार को असम के टीवी सीरियल ‘‘बेगम जान’’ पर पुलिस की ओर से लगाए गए प्रतिबंध को रद्द कर दिया है।
‘‘बेगम जान’’ के ख़िलाफ़ दक्षिणपंथी संगठन हिन्दू जागरण मंच, ऑल असम ब्राह्मण यूथ काउंसिल, यूनाइटेड ट्रस्ट ऑफ़ असम और गुनजित अधिकारी नामक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी।