2014 में भ्रष्टाचार, काला धन, रोज़गार और विकास के अन्य मुद्दों पर मोदी पूरे देश के हीरो बन गए। अब केंद्र में सरकार बनने के साढ़े चार साल बाद मोदी ख़ुद आरोपों के भँवरजाल में दिखाई देते हैं। सेना के लिए रफ़ाल हवाई जहाज़ के सौदे में उद्योगपति अनिल अंबानी को लाखों का लाभ पहुँचाने के लिए पूरे सौदे में फेरबदल पर मोदी सरकार की सफ़ाई से एक बड़ा तबका संतुष्ट दिखाई नहीं दे रहा हैा।