बिहार के वैशाली जिले में दबंगों ने एक परिवार के 16 लोगों पर इसलिए तेज़ाब फेंक दिया क्योंकि उन्होंने अपने परिवार की एक महिला से छेड़छाड़ का विरोध किया था। घटना में 8 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। वैशाली जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राघव दयाल ने कहा कि नंद किशोर भगत के परिवार के सदस्यों का गाँव के ही कुछ लोगों के साथ मनमुटाव चल रहा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह कुछ लोग जबरन नंद किशोर के घर में घुस गए और उनके परिवार के सदस्यों पर तेज़ाब से हमला कर दिया।