लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट बंटवारे से नाराज कई नेताओं ने चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को छोड़ने की घोषणा कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे अरुण कुमार के इस्तीफे के बाद 22 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।