बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर घमासान बढ़ता जा रहा है। सबसे ज्यादा सिर फुटौव्वल विपक्षी महागठबंधन में है। हालांकि महागबंधन में अभी तक सीटों के बंटवारे को लेकर कोई फॉर्मूला तय नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेस के साथ ही सभी छोटे-छोटे घटक दल भी आरजेडी पर लगातार दबाव बना रहे हैं। लेकिन लालू प्रसाद यादव की आरजेडी कुशवाहा, मांझी और मुकेश सहनी के प्रेशर में आने के मूड में नहीं दिखती।
बिहार: महागठबंधन में सीटों पर रार, कुशवाहा, सहनी, मांझी के प्रेशर में नहीं आएंगे लालू
- बिहार
- |
- |
- 15 Aug, 2020

बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर घमासान बढ़ता जा रहा है।
आरजेडी का कड़ा रूख़
गौरतलब है कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी के साथ ही राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) अधिक सीटों के लिए आरजेडी पर दबाव बनाए हुए हैं और ये पार्टियां ये भी चाहती हैं कि बातचीत के लिए को-ऑर्डिनेशन कमेटी बने। इसके जवाब में आरजेडी ने दो टूक कह दिया है कि सही प्लेटफॉर्म पर बातचीत की जा सकती है लेकिन महागठबंधन के नेता के सवाल पर बहस की गुंजाइश नहीं है।