ऐसे समय जब बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है और एनडीए व महागठबंधन के बीच काँटे की टक्कर है, स्थिति पेचीदिगियों से भरी हुई है। इस काँटे की टक्कर के बीच यह भी ख़बर मिल रही है कि 123 ऐसी सीटें हैं, जहां एनडीए-महागठबंधन के बीच 3,000 से भी कम वोटों का अंतर है। यह अंतर पाटा जा सकता है और नतीजा किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो देखते ही देखते मंजर बदल भी सकता है।
123 सीटों पर काँटे की टक्कर, कभी भी बदल सकता है मंजर
- बिहार
- |
- 10 Nov, 2020
एनडीए व महागठबंधन के बीच काँटे की टक्कर है, स्थिति पेचीदिगियों से भरी हुई है। इस बीच यह भी ख़बर मिल रही है कि 123 ऐसी सीटें हैं, जहां एनडीए-महागठबंधन के बीच 3,000 से भी कम वोटों का अंतर है।
