मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते अफसर और तत्कालीन मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने डोमिसाइल के खिलाफ संविधान के अनुच्छेद 16 का हवाला दिया था जिसमें कहा गया है कि किसी भी नागरिक को उनके जन्म स्थान या निवास के आधार पर नौकरी से वंचित नहीं किया जा सकता।
यह साफ नहीं है कि बाकी नौकरियों में बिहार के उम्मीदवारों को 100 फीसद डोमिसाइल नीति का फायदा मिलेगा या यह केवल शिक्षक भर्ती के एक चरण के लिए है।
एजेंडा हाईजैक करने का मामला तब से शुरू हुआ जब तेजस्वी यादव ने बिहार में 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था।